नोएडा, अक्टूबर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार की शाम मिनी बस में अचानक धुआं उठा और हल्की से आग लग गई। चालक और परिचालक ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए नीचे कूद कर अपनी जान बचाई और खुद फायर सिलेंडर से आग को बुझाया। नॉलेज पार्क फायर स्टेशन के एफएसओ विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार की शाम कौशल्या रेजिडेंसी के पास एक चलती मिनी बस में अचानक आग लग गई थी। बस चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आग पर काबू पाया। चालक ने फायर सिलेंडर और परिचालक ने बाल्टी में रखे पानी से आग को बुझा लिया। एफएसओ ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि बस की बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...