नई दिल्ली, जून 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। किशनगढ़ इलाके में 15 जून की शाम तीन बदमाशों ने एक कार चालक को बंधक बनाकर गाड़ी, रुपये और मोबाइल लूट लिए। किशनगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों योगेश उर्फ कमांडो, अशोक कुमार और बंटी के पास से टाटा हैरियर कार, दो मोबाइल फोन, एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद की है। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि पीड़ित सागर कार चालक है। उसने 15 जून को किशनगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई कि वह कारोबारी जुबिन के यहां नौकरी करता है। वह रविवार शाम को जुबिन और उसकी पत्नी को कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में आयोजित एक समारोह में लेकर आया था। दोनों के समारोह में जाने के बाद वह गाड़ी में बैठकर उनका इंतजार करने लगा। इसी दौरान तीन लोग वहां आए और पिस्तौल दिखाते हुए जबरन गाड़ी ...