भदोही, नवम्बर 18 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग बड़ा चौराहा पर मंगलवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित कार पहले से खड़ी कार, आटो और बाइक को टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल सवार दो बच्चे तथा पैदल जा रही दो किशोरियां घायल हो गईं। मंगलवार को सायंकाल राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहे के पास जिस समय भीड़ भाड़ का माहौल था। उस समय एक कार अचानक अनियंत्रित होकर चौराहे के पास खड़ी नागेन्द्र सिंह के कार मे टकरा गई। कार से आगे खड़ी आटो तथा बाइक के साथ साइकिल सवार भी चपेट में आ गए। घटना में वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ आटो चालक आलम 21 वर्ष, साइकिल सवार रघुनंदन सेठ के पुत्र शुभम सेठ 13 वर्ष, कमल सेठ 14 वर्ष तथा पैदल जा रही नई बस्ती निवासी उजमा कौशर पुत्री लियाकत अली 15 वर्ष तथा शबा पुत्री रईस 17 घायल हो गई। घायलों का इलाज सामुदाय...