बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- चालक को धारदार हथियार से मार किया घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुराने विवाद को लेकर कोरमा में ऑटो चालक राकेश सिंह को बदमाशों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। हालत गंभीर रहने के कारण उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया हे। बताया जाता है कि चालक कोरमा से बाजार की ओर आ रहा था। तभी, रास्ते में घात लगाये बदमाशों ने कत्ता (धारदार हथियार) से मारकर जख्मी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...