बुलंदशहर, नवम्बर 27 -- जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव पूठा में ट्रक चालक को झपकी आने से ट्रक खाई में पलट गया। चालक को मामूली चोट आई है। एक ट्रक ऊंचागांव क्षेत्र के गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लेकर चीनी मिल को गया था। बुधवार की रात गन्ना डालकर लौट रहा ट्रक जब अमरगढ़ रोड पर गांव पूठा पर पहुंचा तो ट्रक चालक को झपकी आ गई। झपकी आने से ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे खाई में पलट गया। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को किसी तरह ट्रक से बाहर निकाल और ट्रक स्वामी को घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...