छपरा, मई 17 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा शिव मंदिर के पास एन एच 227 ए पर शुक्रवार को देर रात्रि ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को चाकू मारकर जख्मी करने के बाद ट्रैक्टर लेकर अपराधी फरार हो गए। घायल चालक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत मे छपरा रेफर कर दिया गया। जख्मी चालक मशरक के चरिहारा गांव निवासी लाल बिहारी मांझी का पुत्र रंजीत कुमार मांझी है। वह व्यवसायी युगल किशोर सिंह की गाड़ी चलाता है। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक बसंतपुर से गिट्टी गिराकर वापस लौट रहा था। इस दौरान दुमदुमा शिव मंदिर के पास की ब्रेकर के पास बाइक सवार तीन युवक बाइक छोड़ ट्रैक्टर की ट्राली पर पीछे से चढ़कर गाड़ी की चाबी छीनने का प्रयास किया गया। इस दौरान हाथापाई के बाद चाकू मारकर...