मोतिहारी, जनवरी 26 -- सुगौली, निज संवाददाता। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात बेतिया से लूटी गई ऑटो सहित एक अपराधी को धर दबोचा। अन्य अपराधी भागने में सफल थे। डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे चार लोगों ने रक्सौल में सुगौली के बेतिया सीमा के नजदीक छोड़ने के लिए ऑटो भाड़े पर लिया। जिसे इन चारों ने सुगौली नगर के बेलइठ गांव के समीप चालक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर उसे फेंककर गाड़ी ले भागे। घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी सहित एक अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधी पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी थाना के नवगांवा शुक्ल टोला निवासी सौरभ कुमार शुक्ल है। जिससे हुई पूछताछ में इसका एक संगठित गिरोह है।उसका पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है। पूर्व में एक कार चालक की हत...