बगहा, फरवरी 16 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलदारी में शुक्रवार की रात बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के उत्तमपुर निवासी चालक बृजबिहारी पाल (45) को गोली मारने में शामिल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जख्मी के बयान पर दर्ज एफआईआर में छह लोगों को नामजद किया गया है। यातायात डीएसपी सह प्रभारी एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गोली मारने के मामले में मनुआपुल के खैरटिया निवासी सत्येंद्र पांडेय, उनके पुत्र राहुल पांडेय व लकी यादव, सोनू झा, पिंटू पांडेय, सुरेश यादव के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। नामजद लोगों में शामिल सत्येंद्र पांडेय, सोनू झा, पिंटू पांडेय व आमना उर्दू स्कूल के समीप के रहने वाले लक्की यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है। वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही ह...