देवरिया, जनवरी 24 -- मझौलीराज, हिन्दुस्तान संवाद। नींद की झोंक में एक ट्रेलर चालक ने अपने आगे चल रहे ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पीछे चल रहे ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह दो ट्रेलर सलेमपुर से मैरवा के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे दोनों टेलर उपनगर मझौली स्थित डाकघर के समीप पहुंचे, तभी पीछे चल रहे ट्रेलर का चालक नींद आने के कारण आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि तेज आवाज सुन आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...