मेरठ, जनवरी 6 -- परतापुर के रिठानी इलाके में सोमवार तड़के आ रही रोडवेज बस के चालक को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। बस का एक्सल टूट गया और चालक-परिचालक समेत बस में सवार 13 लोग घायल हो गए। मेरठ डिपो की रोडवेज बस सोमवार सुबह करीब 5 बजे आनंद विहार से सवारियां लेकर मेरठ आ रही थी। बस रिठानी के पास पहुंची तो चालक पंकज निवासी छोटा मवाना को झपकी आ गई। बस का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए दिल्ली रोड पर जाम लग गया। पुलिस ने बस को डिवाइडर से हटाकर सड़क किनारे कराया और यातायात को सुचारू कराया। परतापुर थाना प्रभारी ...