कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा । कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में धान लोड ट्रक चालक को अगवा कर धान समेत ट्रक लूट का मामला सामने आया है। घटना को लेकर ट्रक चालक ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया है। ट्रक चालक सरवहना, खिजर सराय, जिला गया, बिहार निवासी विनोद यादव ने कहा है कि ट्रक में धान लोड कर 24 जनवरी को पावापुरी से वर्द्धमान जा रहे थे। इसी बीच रात करीब 10 बजे कोडरमा घाटी के पास बड़ा ट्रक मेरे वाहन को ओवरटेक कर सामने खड़ा कर दिया और उक्त वाहन से तीन व्यक्ति मेरे वाहन पर चढ़ कर हथियार के बल पर मुझसे मारपीट की। साथ ही ट्रक लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...