देवघर, जुलाई 1 -- मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव निवासी टूना राउत उर्फ विदेशी राउत ने एक वैगनआर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए मोहनपुर थाना में मामला दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व वैगनआर गाड़ी नंबर जेएच-15-पी-5749 के चालक जमुना यादव, पिता- लोकनाथ यादव ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए टूना राउत को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में टूना राउत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के बाद पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। प्रभारी ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...