फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने पलवल के लालवा गांव निवासी चालक की हत्या के आरोप में फरार चल रहे एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। अपराध जांच शाखा, डीएलएफ ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को न्यू बसेलवा कॉलोनी निवासी सतीश को चालक की हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पांच केस दर्ज हैं। कुछ अरसे पहले ही वह जेल से बाहर आया था। पुलिस ने मंगलवार दोपहर को आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया। पुलिस रिमांड के दौरान आराेपी के फरार साथियों के ठिकाने पता करने के साथ-साथ चाकू बरामद करेगी। बता दें कि रविवार देर शाम लालवा गांव निवासी चालक रविंद्र की सेक्टर-17-18 कट के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मृतक के ...