फरीदाबाद, नवम्बर 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-17 थाना पुलिस ने पलवल के लालवा गांव निवासी ड्राइवरकी हत्या के आरोप में दो लोगों को नामजद किया है। वहीं, तीसरे आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। अपराध जांच शाखा की टीम आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही हैं। पुलिस ने इस मामले में सतीश और रोहित नामक युवकों को नामजद किया है। पुलिस ने यह मामला मृतक के बेटे यशविंद्र की शिकायत पर दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उसका पिता रविंद्र बीपीटीपी में ड्राइवर के तौर पर नौकरी करता था। रविवार देर शाम बाइक सवारों ने सेक्टर-17-18 कट के पास चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि इस मामले में अपराध जांच शाखा की टीमें फरार हत्यारोपियो...