नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बुराड़ी इलाके में 25 जून की रात एक चालक की हत्या के बाद से फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 40 वर्षीय अरुण डेढ़ा ने बताया कि अपशब्द कहने से मना करने पर उसने हत्या की थी। बुराड़ी स्थित हूवर अपार्टमेंट में अरुण डेढ़ा किराए के फ्लैट में रहता था। वह 25 जून की रात शराब के नशे में धुत होकर अपशब्द बोल रहा था। इस पर अपार्टमेंट का मैनेजर राकेश, सिक्योरिटी गार्ड रामचंदर और चालक अजीत ने ऐसा करने से मना किया। तीनों अरुण के फ्लैट में उसे समझाने पहुंचे, तो वह भड़क गया। आरोपी ने पिस्टल निकालकर तीनों की तरफ तान दी। यह देख तीनों भागने लगे। जिस पर आरोपी ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के दौरान एक गोली चालक अजित की पीठ में लगी, तो वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। घटना के तुरं...