फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- शिकोहाबाद में मरीज लेकर गया कार चालक कार को लेकर गायब हो गया। पीड़ित कार स्वामी ने कार को तलाश किया लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी है। मनोज कुमार पुत्र सुनहरी लाल निवासी न्यू बस्ती मोहम्मदपुर नवादा मक्खनपुर का आरोप है कि उसकी अर्टिगा कार को गाड़ी चालक मंगल पुत्र मोहम्मद अजीज निवासी हैवरा बहादुरपुर थाना सैफई जिला इटावा को चलाने के लिए दी थी। कार चालक उसकी कार में 6 दिसंबर को एक मरीज को लेकर आगरा गया था। उसके बाद से चालक कार लेकर फरार हो गया। कार के स्वामी ने अपनी कार को सभी संभावित स्थान पर तलाश किया लेकिन पीड़ित को न कार मिली न चालक मिला। पीड़ित ने कार चालक पर गाड़ी को गायब करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार, उसके चालक की तलाश शुरू...