भागलपुर, नवम्बर 20 -- शिवनारायणपुर के निकट एनएच 80 पर दो बाइक की टक्कर में गिरने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार भी घायल है। दोनों शादी के लिए रिश्तेदारों के यहां से निमंत्रण कार्ड बांटकर लौट रहा था। घायल बाइक चालक घोघा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी निरंजन कुमार को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया था। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख भागलपुर रेफर कर दिया गया है। घायल सवार नाथनगर रसीदपुर के संदीप कुमार के पैर में चोट लगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...