लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से चालकों, परिचालकों व ऑफिस स्टाफ के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान चारबाग डिपो पर 113 और अमौसी वर्कशॉप नादरगंज में 194 कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का समापन नोडल अधिकारी रामराज यादव, एआरएम आशीष कुमार, वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी लायक खातून, रूपेश कुमार, अशोक कुमार,मो.रिजवान सहित स्वस्थ विभाग के डॉक्टर व पैरा मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी में किया गया। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर,आंखों, क्षय रोग, एड्स, हिपोटाइटिस बी.,सी और हृदय संबंधी प्राथमिक जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...