समस्तीपुर, मई 8 -- विभूतिपुर। सिंघियाघाट से समस्तीपुर के बीच टेंपो चलाने वाले चालक अनिल कुमार, दीपक राय, मिट्ठू झा, लक्ष्मण महतो, मंचन कुमार, रोहित साह सहित लगभग पांच दर्जन से अधिक टेंपो चालकों ने एक संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन विभूतिपुर थाना में देकर मदद की गुहार लगाया है।बताया है कि कुछ असमाजिक तत्वों व बस मालिकों के द्वारा अंगारघाट में टेम्पो गाड़ी पर बैठे यात्रियों को उतार लिया जाता है एवं टेंपो वापस सिंघियाघाट भेज दिया जाता है। जबकि हमलोग वर्षों से सिंघियाघाट से समस्तीपुर के बीच के यात्रियों को लेकर अप डाउन करते आ रहे हैं। बस वाले बोलते हैं कि तुमलोग समस्तीपुर तक गाड़ी नहीं चलाएगा। अगर चलाएगा तो 50 रुपया प्रति खेप देना पड़ेगा। इस समस्या को लेकर सिंघियाघाट के टैम्पो चालकों ने स्थानीय पुलिस न्याय की गुहार लगायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...