नोएडा, जुलाई 16 -- नोएडा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के नोएडा क्षेत्र में अनुबंध के आधार पर 112 चालकों की भर्ती होगी। इसकी प्रक्रिया शुरू होने में 12 दिन शेष हैं। इसके लिए मोरना स्थित नोएडा डिपो में 29 और 30 जुलाई को साक्षात्कार होगा। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतमबुद्ध नगर के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि आवेदक की शैक्षिक योग्यता न्यूनतम आठवीं पास अनिवार्य है। आयु सीमा न्यूनतम 23 वर्ष छह माह होनी जरूरी है। संविदा चालकों को देय पारश्रमिक में प्रति किलोमीटर 2.18 पैसे का भुगतान किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...