प्रयागराज, अक्टूबर 23 -- प्रयागराज। नगर निगम के खाते में आठ जोन में विभाजित शहर अब चार जोन तक सीमित होगा। हर जोन की आबादी औसत पांच-पांच लाख होगी। प्रमुख सचिव नगर विकास प्रयागराज समेत प्रदेश के 17 शहरों में पांच-पांच लाख आबादी के आधार जोनल कार्यालय बनाने का आदेश जारी किया है। प्रयागराज की तरह आबादी के आधार पर वाराणसी, आगरा और गाजियाबाद नगर निगम भी चार-चार जोन बनाए जाएंगे प्रमुख सचिव के आदेश में 16 शहरों को 64 जोन में बांटने का जिक्र है। इसके लिए आबादी के हिसाब से शहरों को तीन श्रेणी में बांट गया है। 20 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, आगरा, वाराणसी और गाजियाबाद को शामिल किया गया है। इसी प्रकार 10 से 20 लाख की आबादी के सात और 10 लाख से कम आबादी वाले चार शहर चिह्नित किए गए हैं। सभी शहरों में जोन बनाने का आधार पां...