फतेहपुर, मई 15 -- फतेहपुर। क्षेत्र के तेंदुली गांव में आधी रात डंफर की टक्कर से वैन में सवार रोहित, प्रदीप निवासी अमौली थाना चांदपुर घायल हो गए। घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से रोहित को रेफर कर दिया गया। महरहा रोड बाईपास के पास चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक शिवकरण निवासी जनता घायल हो गया। कुंवरपुर रोड फायर स्टेशन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रही अधेड़ महिला श्याम कली निवासी गुलाबपुर घायल हो गई। जिसको सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं कुंदनपुर के पास चार पहिया की टक्कर से बाइक सवार रूप शर्मा निवासी लंका रोड घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...