नोएडा, जुलाई 23 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण चार हजार हेक्टेयर का लैंडबैंक तैयार करेगा। इसके तहत जापानी और कोरियन सिटी स्थापित करने के लिए जमीन खरीदी जाएगी। साथ ही, अन्य विकास परियोजनाओं को भी गति मिल सकेगी। उम्मीद है कि अगले कुछ समय में किसानों से जमीन मिलते ही महत्वपूर्ण परियोजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। निवेशकों को जापानी और कोरियन सिटी के प्लान के बारे में भी अवगत कराया जा रहा है। इसके लिए कई कंपनियों ने यमुना प्राधिकरण और शासन स्तर पर इवेस्ट यूपी में संपर्क भी किया है। इसके अलावा सेक्टर-8, 10, सेक्टर-32, 33, 29, 30 और अन्य कई सेक्टरों के लिए जमीन खरीदी जा रही है। वहीं, सेक्टर 18 और 20 के ऐसे आवंटी, जिन्हें सालों पहले प्लॉट का आवंटन हुआ था, लेकिन अब तक प्लॉट नहीं मिला था, उनके मसले भी अ...