बदायूं, मार्च 4 -- प्रसूता को शतप्रतिशत भुगतान न होने से जिला स्वास्थ्य समिति में समीक्षा के दौरान पकड़ में आये मामले में बाद अफसरों को डीएम की नाराजगी झेलनी पड़ी। वित्तीय वर्ष में 53 हजार 113 डिलीवरी के सापेक्ष 49 हजार 24 लाभार्थियों का ही भुगतान हो पाया है। वहीं 4 चार 89 प्रसूताओं को अभी तक भुगतान नहीं किया गया। डीएम ने सीएमओ व सीएमसएस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये भुगतान के कराने के लिए कहा। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत 70 से कम स्कोर वाले अस्पतालों में संबंधित डाक्टर के परफॉर्मेंस बेस्ड इंसेंटिव को रोकने के निर्देश भी दिए। जनपद में 10 लाख 96 हजार 174 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का लक्ष्य था। जिनमें से 07 लाख 69 हजार 275 ब...