लखनऊ, सितम्बर 8 -- काकोरी के नई बस्ती बहरू गांव में घर के अंदर संचालित अवैध असलहा फैक्टरी चलाने के मामले में गिरफ्तार आरोपी दिलीप को पुलिस ने जेल भेज दिया। दिलीप ने 15 दिन पूर्व हरदोई के दो लोगों के साथ मिलकर असलहे बनाने का काम शुरू किया था। एक तमंचा चार से छह हजार रुपये में बेचता था। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी दिलीप नई बस्ती का ही रहने वाला था। हरदोई के रहने वाले कारीगर मिंटू और शटरिंग का काम करने वाले बीके के साथ उसने 15 दिन पूर्व ही यह काम शुरू किया था। बीके की कुछ दिन पूर्व दिलीप से मिला था। उसने बताया था कि उसके पास मिंटू नाम का एक कारीगर है जो बहुत अच्छा है। उसे जगह दिला दो बस असलहा बनवाने का काम शुरू करें। डिमांड बहुत है। इसके बाद उसने दिलीप ने अपना खंडहर वाला मकान असलहा बनाने के लिए दे दिया...