किशनगंज, जुलाई 18 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लगभग 4.27 करोड़ की लागत से बनने वाले चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 04 एल 063-एल 062 से हसन डुमरिया (बीआर 63) तक 2.03 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1.55 करोड़ रूपये से, एल 062- शहनागरा से चुनामारी (बीआर 62) 2.1 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1.38 करोड़ रूपये से, पूठिमारी डीबी -50 सड़क से सज़ेवर टोला तक 1.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1 करोड़ रूपये से तथा मुर्गीगढ़ी सराय से टी 03 पीएमजीएसवाई 530 मीटर सड़क का निर्माण 34 लाख रूपये की लागत से किया जाना है। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त सड़कों के निर्माण से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। मौके पर परवेज आलम, माशारीब ...