सहारनपुर, सितम्बर 24 -- जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में डेंगू के 32 मरीज चिन्हित किए जा चुके हैं। वहीं, नगर निगम द्वारा की गई जांच में चार स्थानों पर लार्वा मिला। चारों स्थानों पर चालान की कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया। बता दें कि अब तक एलाइजा जांच में 2754 नमूनों में से 1.17 प्रतिशत पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि सभी मरीजों को कवर किया जा रहा है और उपचार की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर शहर के कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार स्थानों पर डेंगू मच्छर का लार्वा मिलने पर सौ-सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और बार-ब...