नोएडा, अप्रैल 5 -- नोएडा। शहर की चार मुख्य सड़कों पर एफओबी बनाए जाने की जरुरत है। लोगों ने यह मांग विधायक पंकज सिंह से की है। विधायक ने लोगों की मांग पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखा है। सेक्टर-77 प्रतीक विस्टीरिया सोसाइटी में रहने वाले अमित गुप्ता ने विधायक से मांगी है कि सेक्टर-71 के चौराहे पर सेक्टर-72 से सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन की ओर जाने के लिए एफओबी की जरुरत है। आने वाले समय में यहां दो बड़े मॉल बन रहे हैं जिससे और ट्रैफिक बढ़ेगा। इसके अलावा सेक्टर-76 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-76-78 की तरफ एफओबी बनाया जाना चाहिए। यहां लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। सेक्टर-76 पुलिस चौकी के पास सेक्टर-76 से सेक्टर-78 महागुन सोसाइटी की ओर एफओबी बनाया जाना चाहिए। मास्टर प्लान रोड नंबर-1 पर भी सेक्टर-19 बीएसएनएल चौराहे पर एफओबी बनाया जाना चाहिए। इस र...