प्रयागराज, जुलाई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। आरटीओ ने मंगलवार को स्कूली वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की। जांच के दौरान चार वाहन सीज कर दिए गए, जबकि 23 वाहनों का चालान किया गया। अभियान के दौरान एक निजी वाहन पर भी कार्रवाई की गई। इस निजी वाहन में 10 बच्चों की क्षमता थी, लेकिन 16 बच्चों को ठूंसकर बैठाया गया था। हैरानी की बात यह रही कि वाहन के पास स्कूल परमिट भी नहीं था। इस अभियान में आरटीओ प्रवर्तन राजीव कुमार, यात्री कर अधिकारी केके मिश्रा, मिथिलेश सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...