हरिद्वार, मई 6 -- हरिद्वार। डीएम व एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर कोतवाली पुलिस ने संदिग्धों की पड़ताल के लिए क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस ने बिना सत्यापन के झुग्गी बस्तियों में रह रहे 400 से अधिक संदिग्धों को पुलिस लाइन ले जाकर अन्य विभागों के सहयोग से उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। सत्यापन की कार्यवाही के दौरान पूर्ती विभाग, विकास विभाग, तहसील कार्यालय, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपने विभागों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...