जौनपुर, फरवरी 16 -- जौनपुर। मुफ्तीगंज ब्लाक के श्री राम प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ सुरैला उमरी में शनिवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दौड़, कुश्ती एवं वालीबॉल और बालिका वर्ग में स्लो साइक्लिंग, बैडमिंटन एवं कबड्डी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुरैला ग्राम प्रधान कविराज यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान भुइली विपुल कुमार सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 400 मीटर की दौड़ में धीरज यादव प्रथम, कुश्ती में करन राजभर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वालीबॉल में मुफ्तीगंज टीम विजेता रही। बालिकाओं के स्लो साइक्लिंग में अंशिका राजभर ने बाजी मारी। कबड्डी में डोभी ब्लाक की टीम विजेता रही। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक प्रेमनारायण तिवारी, प्रधानाध्यापिका निशा तिवारी, संचालक आकाश कुमार गर्ग, प्...