नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रतन पर्ल सोसाइटी, अजनारा ली गार्डन, आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज और आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेट सोसायटी का निरीक्षण किया। कूड़े का उचित निस्तारण न होने पर टीम ने रतन पर्ल सोसाइटी पर 10 हजार, अजनारा ली गार्डन पर 10,0800, आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज पर 10,200 और आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेट पर 10,200 रुपये का जुर्माना लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...