महोबा, नवम्बर 29 -- कुलपहाड़, संवाददाता। किसानों से जुड़ी समस्याओं को उठाकर चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम न्यायिक को सौंप मांगों के निस्तारण की गुहार लगाई है। 15 दिन में मांगे पूरी न होने पर पदाधिकारियों नेआंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। शुक्रवार को बुंदेलखंड किसान यूनियन ने जिलाधिकारी गजल भारद्वाज को संबोधित ज्ञापन एसडीएम न्यायिक आदेश सिंह सागर को सौंपा। मांग पत्र में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने की मांग उठाई गई। फसल बीमा कराने वाले किसानों को बीमा राशि तत्काल मुहैया कराने, आपदा राशि का वितरण पारदर्शी तरीके से करने और मूंगफली तौल में किसानों का शोषण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई। प्रदेश संगठन मंत्री बाला जी ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर मांगे पूरी न हुई तो एसडीएम कार्यालय में ...