मधेपुरा, अक्टूबर 22 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददात। जिले के मधेपुरा और सिंहेश्वर विधानसभा सभा सीट से सोमवार को एक - एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया। सिंहेश्वर (अनु0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नंदन कुमार (अअढ) और मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से राजेन्द्र दास (निर्दलीय) ने अपना नाम वापस लिया। नाम वापसी के बाद जिले की चारो विधानसभा सीटों पर अब 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है। सामान्य प्रेक्षक की देखरेख और सीसीटीवी एवं विडियोगाफी की निगरानी में नाम वापसी कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तरनजोत सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर पूरी चुनाव प्रकिया की जानकारी दी। डीएम ने बताया कि आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। आलमनगर से जदयू से नरेंद्र नारायण यादव, वीआईपी से नवीन कुमार, जनसुराज से सुबोध क...