हरदोई, नवम्बर 16 -- रुक्मणी विवाह वर्णन पर वातावरण भक्तिमय हो उठा भरावन। ग्राम पितौली में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के सातवें दिन कथावाचक लवकुश किशोर ने भगवान श्रीकृष्ण एवं रुक्मणी विवाह का अत्यंत रोचक वर्णन किया। कथा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा पंडाल भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। भाजपा नेता अजय सिंह आदित्य ने मंदिर के नाम पर लाइट लगवाकर परिसर को आकर्षक प्रकाश से सजा दिया। अजय सिंह आदित्य ने ही भंडारे की शुरुआत की, जिसमें पूरी, सब्जी व खीर का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। प्रधान राजेश, रामू सिंह आर्कवंशी, नीरज आर्कवंशी, अंकित आर्कवंशी, ललित आर्कवंशी, अमरेंद्र आर्कवंशी, राहुल आर्कवंशी, अभिषेक आर्कवंशी, मोहित आर्कवंशी, सुभाष आर्कवंशी, अनुज आर्कवंशी सहित कमेटी के सदस्य व भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ...