मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- मैनपुरी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को वीरबाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी बीच मैनपुरी विधानसभा का अटल बिहारी वाजपेयी जयंती सम्मेलन भी आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि भारतीय राजनीति को नई दिशा देने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने किया। पूर्व पीएम ने देश और राजनीति के लिए हमेशा आदर्श प्रस्तुत किया। क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य अनिल भारद्वाज ने अटल के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके योगदान को याद किया। जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने अटल के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेने की अपील की। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान और शिवदत्त भदौरिया ने भी अटल के जीवन पर प्रकाश डाला।...