सुल्तानपुर, अगस्त 2 -- सुलतानपुर। कादीपुर के सरैया मुस्तफाबाद धनाइतपुर में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान केन्द्र पर बवाल, उपद्रव जानलेवा हमला और अन्य आरोपों में चार साल से फरार चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने उन्हें जेल भेज दिया है। पंचायत चुनाव के दिन 12 जून 2021 आरोपी दिनेश कुमार, सूरज कुमार, रामू निषाद और बुरारी ने मतदान केन्द्र में घुसकर अफरा तफरी फैलाने और मतदान बंद कराने का आरोप लगा था। चार साल बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...