गिरडीह, जून 27 -- गिरिडीह। कांग्रेस के वरीय नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चार साल से जमे सीएस एसपी मिश्रा के कारण सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कटौती कर गंदगी फैलाई जा रही है। उन्होंने झारखंड सरकार से सीएस मिश्रा को गिरिडीह से अविलम्ब हटाने की मांग की है। कांग्रेस नेता सिंह ने सीएस के चार साल के कार्यकाल की भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त बिंदुओं को लेकर वे शीघ्र ही स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और विभागीय सचिव से भेंट करेंगे। कहा कि आखिर क्या कारण है कि वे यहां चार साल से जमे हुए हैं। उनके समय में मरीजों को न ही बढ़िया बिस्तर मिल रहा है और न ही भोजन। कहा कि औचक निरीक्षण होने पर इसका खुलासा हो सकता है। रात में शायद ही कभी डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे मनपसंद आउट सोर्सिंग कंपनी को काम दे रखा ...