अल्मोड़ा, मई 17 -- अल्मोड़ा। भैसियाछाना ब्लॉक के कनारीछीना-बिनूक-पतलचौरा सड़क की स्वीकृति के चार साल बाद भी बजट नहीं मिल पाया है। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी परेशान है। स्थानीय प्रताप नेगी ने बताया कि पतलचौरा गांव से कनारीछीना आने के लिए लोगों, महिलाओं और स्कूली बच्चों को दो किमी की खड़ी चढ़ाई और तीव्र ढलान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गर्भवतियों और मरीजों के लिए आफत आ जाती है। उन्होंने सड़क के लिए बजट स्वीकृत करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...