लखीसराय, जून 1 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर शनिवार को मौर्य एक्सप्रेस पकड़ने पहुंची एक महिला यात्री दीपशिखा के चार साल के मासूम बेटे की गर्दन पर उचक्के ने ब्लेड से हमला कर चेन छिनकर फरार हो गया। जीआरपी व आरपीएफ पोस्ट के सामने प्लेटफार्म पर बच्चे के गले पर हमला कर सोने का चैन लूट लिया गया। महिला बच्चे को पकड़कर चिल्लाने लगी लेकिन कोई पुलिस बचाने नही पहुंचा। दीपशिखा ने बताया कि वह मुंगेर की रहने वाली हैं और रांची जाने के लिए ट्रेन का इंतजार किऊल स्टेशन पर कर रही थीं। इसी दौरान एक उचक्का तेज़ी से आया, बच्चे की गर्दन पर ब्लेड मारकर चेन खींच ली और प्लेटफॉर्म से भाग गया। चेन की इतनी बारिकी से ब्लेड से कटाई की गई कि वो बच्चे की गर्दन की त्वचा के बिलकुल नीचे से होकर गुजरी। यदि हमला थोड़ी ऊंचाई पर होता, तो ...