अल्मोड़ा, मई 13 -- अल्मोड़ा। लमगड़ा पुलिस ने मां से बिछड़ी चार साल की बच्ची को परिजनों से मिलाया। एसओ राहुल राठी ने बताया कि सोमवार को डोल आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कांस्टेबल भूपाल सिंह व इन्द्रा को चार साल की बच्ची मिली। उसके परिजनों का पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस ने आसपास में पूछताछ की। तमाम प्रयास के बाद बच्ची के परिजनों का पता चल पाया। तब जाकर राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...