फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने ठगी के एक मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उत्तम नगर निवासी अमरकांत (25), सूरज कुमार (25), इंजमाम उल हक (22) और विकास विहार निवासी चीशू (23)को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुनपेड निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसे टेलिग्राम के माध्यम से एक ग्रुप से जोडा गया, जहां उसे कुछ टास्क पूरा करके पैसे कमाने बारे कहा गया। जिसके लिए उसके पास एक लिंक भेज कर उसका खाता खुलवाया गया और कुछ प्रीपेड टास्क करने के लिए दिये गये, जिन टास्क के लिए उसने 401901 रुपये ठगों के बताए गये खाता में भेजे। टास्क कम्पलीट होने के बाद जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो उससे प्रोसेंसिंग फीस के नाम पर और पैसों की डिमांड की गई। जिस शिकायत पर साइबर था...