भदोही, सितम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। औराई थाने की पुलिस ने शातिर साइकिल चोर को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की चार साइकिलों को बरामद करने के बाद जेल रवाना किया गया। बता दें कि 11 सितंबर को रामराज निवासी लोकमनपुर ने तहरीर दिया था। कहा था कि उनका बेटा सोनू एक नई साइकिल लेकर तारापुर इंटर कालेज में पढ़ने गया था। साइकिल खड़ी करके वह शौच कर रहा था कि उसी दौरान धीरद बिंद ने साइकिल चुरा लिया। मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया था। आरोपित धीरज बिंद निवासी सिरसी, देहात कोतवाली जनपद मिर्जापुर को पुलिस 24 घंटे के अंदर महराजगंज चौराहे से गिरफ्तार किया। उनकी निशान देही पर चार चोरी की साइकिलों को बरामद किया गया। पुलिस टीम में अक्षयलाल भारती, लालमन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...