मधेपुरा, सितम्बर 11 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अनसुईया देवी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से चार सदस्यीय लेखा-जोखा कमेटी का गठन किया गया। इसमें संजय कुमार पूर्वे, रमण कुमार राणा, नित्यानंद यादव व नाज प्रवीण रानी को शामिल किया गया। जबकि तीन सदस्यीय आपदा प्रबंधन कमेटी में कुमार अभिषेक, मो शुऐव उद्दीन व अजय कुमार मंडल को शामिल किया गया। सात सदस्यीय जय विविधता कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी समय-समय पर सभी विकास कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट अध्यक्ष को समर्पित करेंगे। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली और महापर्व छठ को लेकर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने और अन्य विकास कार्यों का निर्णय लिया गया। मौके पर बैठक में ईओ कमलेश ...