फतेहपुर, नवम्बर 30 -- फतेहपुर। शहर के रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर होने वाली बंदरों की अधिकता के कारण नगर पालिका ने मथुरा की टीम के एक्सपर्टों को बुलाया था। रविवार को टीम के सदस्यों ने यहां पर पहुंचकर बंदरों की अधिकता वाले मोहल्लों में सर्वे शुरू कर दिया। जिसके बाद बंदरो को पकड़ने की रणनीति भी बनाई जा रही है। रेलवे स्टेशन सहित आनंद पुरम कालोनी, पुलिस लाइन आदि स्थानों पर बंदरो की अधिकता होने के कारण यहां के निवासी जहां छतों पर जाने से कतरा रहे थे, वहीं रेलवे स्टेशन के आसपास कोई भी राहगीर या यात्री अपने सामान को सही सलामत लेकर आवागमन नहीं कर पा रहा था। आलम यह था कि बंदरों द्वारा सामान छीनने के दौरान किए जाने वाले विरोध पर बंदरों द्वारा हमलावर होते हुए लोगो को घायल किया जा रहा था। जिसके चलते नगर पालिका द्वारा बंदरों के आतंक से मुक्ति दिल...