हाथरस, अगस्त 19 -- हाथरस। अलग अलग हुए चार सड़क हादसों में सात लोग घायल हो गए। जयपुर-बरेली हाइवे पर जवार टोल के पास ई-रिक्शा पटले से तीन घायल हुए। इसके अलावा तीन अलग अलग हुए हादसों में चार घायल हुए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जनपद अलीगढ़ के गोरई क्षेत्र के बधू निवासी अनामिका पत्नी जगदीश, जगदीश पुत्र रूप सिंह और गजेंद्र पुत्र मोहन सिंह ई-रिक्शा में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जवार टोल के पास ई-रिक्शा पलट गया। जिससे तीनों घायल हो गए। रुहेरी के निकट दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। जिसमें बृजकिशोर पुत्र शिवलाल निवासी न्यू बैंक कॉलोनी बन्नादेवी थाना अलीगढ़ और सहपऊ क्षेत्र के लोधई निवासी सत्यप्रकाश घायल हो गए। तालाब चौराहा पर बाइक की टक्कर से बाइक सवार नीरज पुत्र छोटे लाल निवासी लहरा घायल हो गए। अलीगढ़ रोड़ स्थित र...