हाथरस, अगस्त 29 -- हाथरस। चार जगहों पर हुए सड़क हादसों में नौ लोग घायल हो गए। जलेसर रोड गांव तरफरा के निकट दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार और अलीगढ़ रोड पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हुए। इनके अलावा दो सड़क हादसों में दो घायल हुए। सभी हादसों में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जलेसर रोड़ गांव तरफरा के निकट दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें गढ़ी जैनी निवासी इसराइल पुत्र नसीर खां, अनस पुत्र मुकेश, गफ्फार पुत्र भूरे खां और नगला इमलिया निवासी लवकुश पुत्र राकेश के नाम शामिल हैं। वहीं अलीगढ़ रोड पर रोडवेज बस की चपेट में आने से शहर के कमला बाजार निवासी जीतेंद्र पुत्र मुन्नालाल, निखिल बंसल पुत्र सुनील और सुनील पुत्र पचौरीलाल घायल हो गए। इनके अलावा र...