संतकबीरनगर, मई 12 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम अलीनगर में शनिवार देर शाम नशे में धुत सगे भाइयों ने एक परिवार के कुछ लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार सगे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अलीनगर निवासी बहादुर पुत्र सोरई ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार को शाम करीब आठ बजे नशे में धुत होकर राजेश अपने भाइयों के साथ पहुंचा। बेवजह गाली देने लगा। एतराज करने पर लाठी-डंडे से मारने-पीटने लगे। बचाव करने पहुंची पत्नी किशोरा देवी, योगी, बहू प्रीति, बड़ा भाई फूलदेव आदि को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जानमाल धमकी भी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रतिवादी राजेश, राकेश, महेश, रामू पुत्रगण मोती लाल निवासीगण अलीनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दु...