देवघर, दिसम्बर 2 -- देवघर,प्रतिनिधि नगर पुलिस ने सोमवार देर शाम गश्ती के दौरान संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाए गए चार युवकों अलग-अलग इलाके से हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्धों से विभिन्न मामलों के संबंध में पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में चोरी, झपटमारी खबरें मिल रही हैं। इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग स्थलों पर निगरानी बढ़ाई। इसी दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध परिस्थिति में पाए गए, जिसके बाद रोककर पूछताछ के लिए थाना लाया गया। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्धों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिसके बाद गतिविधियों और संभावित आपराधिक कनेक्शन को लेकर गहन जांच की जा रही है। पुलिस उनके मोबाइल फोन, पहचान दस्तावेज तथा हालिया मूवमेंट की भी छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...