औरैया, नवम्बर 18 -- जनसुनवाई कर थानाध्यक्षों को दिए निर्देशऔरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर आम जनता की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी थाना प्रभारियों से बात करते हुए एसपी ने लंबित प्रकरणों में तेज कार्रवाई और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने वारंटी को दबोचा बेला। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे वांछित वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना बेला पुलिस ने एक वारंटी को दबोच लिया। कोतवाल बेला ने बताया कि पिपरौलिया निवासी सुनील कुमार पुत्र जोधाराम को उसके घर से गिरफ्तार किया गय...